फ़ॉलोअर

सोमवार, 8 अक्तूबर 2012

अपर्णा

मेरी शाख  मुझसे
कहती है
क्या मेरा वजूद तुझसे है??
यदि हाँ .. तो
रंग क्यूँ है फीका ...


मेरी जड़े टिकाये मुझे
अदृश्य रह कर भी
संभाले  अलसाए
अस्तित्व को ....

और मैं
मुझसे ना शाख को
समझाया जा सका
ना जड़ें फैलाई
जा सकी ... 

16 टिप्‍पणियां:

  1. मेरी जड़े टिकाये मुझे
    अदृश्य रह कर भी
    संभाले अलसाए
    अस्तित्व को ....

    बहुत गहन और उत्कृष्ट अभिव्यक्ति ...आशा जी ...!!

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरी शाख मुझसे
    कहती है
    क्या मेरा वजूद तुझसे है??
    यदि हाँ .. तो
    रंग क्यूँ है फीका ...

    बहुत सुंदर और गंभीर सवाल लिये हुए कविता पसंद आई.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बदिया और उत्कृष्ट अभिव्यक्ति ...रचना अच्छी लगी,,,

    RECENT POST: तेरी फितरत के लोग,

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति की चर्चा कल मंगलवार ९/१०/१२ को चर्चाकारा राजेश कुमारी द्वारा चर्चामंच पर की जायेगी

    जवाब देंहटाएं
  5. और मैं
    मुझसे ना शाख को
    समझाया जा सका
    ना जड़ें फैलाई
    जा सकी ... अदभुत अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर और गहन प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  7. जीवन के द्वंद्व को बेहतर शब्द दिए हैं ......जीवन एक अबूझ पहेली है शाख या जड़ ....लेकिन यह तो सच है कि जड़ के बिना किसी शाख का अस्तित्व नहीं होता .....!

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरी शाख मुझसे
    कहती है
    क्या मेरा वजूद तुझसे है??
    यदि हाँ .. तो
    रंग क्यूँ है फीका ...
    गहन भाव लिए बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर गहन भावमय अभिव्यक्ति.
    आभार,आशा जी

    जवाब देंहटाएं
  10. मेरी शाख मुझसे
    कहती है
    क्या मेरा वजूद तुझसे है??
    यदि हाँ .. तो
    रंग क्यूँ है फीका ...बहुत सुंदर और गंभीर सवाल सवाल करती रचना.......

    जवाब देंहटाएं
  11. जीवन - द्वंद्व को बखूबी शब्दों में ढाला है आपने ...यही तो जिंदगी है कितना कुछ न कर पाने के कसक रह ही जाती हैं ...बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं