फ़ॉलोअर

बुधवार, 26 सितंबर 2012

मेरी कविता

आज के ही दिन पिछले वर्ष अपने भ्रमित शब्दों को यहाँ पर उकेर दिया था।सौभाग्य वश काफी स्नेह की प्राप्ति हुई।। पुनश्च वही पंक्तिया प्रस्तुत कर रही हूँ ...





कितनी सादगी से टूटा
ये निर्मम दर्पण मेरा
ना टूटने की आवाज हुई
ना कोई दर्द हुआ ...

पर टूट चूका
हर कोना
हर परत ....
बिखर कर मेरे सामने
भले ही ना आया हो
पर टूट चूका
निर्मम दर्पण मेरा ....!!!                                            

28 टिप्‍पणियां:

  1. टूटा दर्पण कर गया, अर्पण अपना स्नेह ।

    बोझिल मन आँखे सजल, देखा कम्पित देह ।

    देखा कम्पित देह, देखता रहता नियमित ।

    होता हर दिन एक, दर्द नव जिस पर अंकित ।

    कर पाता बर्दाश्त, नहीं वह काजल छूटा।

    रूठा मन का चैन, और यह दर्पण टूटा ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह आशा जी....
    गहन भाव.....
    बस हैरान हूँ कि दर्द कैसे नहीं हुआ???
    या दर्द के अतिरेक में एहसास न हुआ हो....

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. ब्लॉग के एक वर्ष होने पर बधाई .... दर्द को छुपना ही उत्तम है ।

    जवाब देंहटाएं
  4. सादगी पूर्ण लब्जों में खुबशुरती से सब कुछ कहती रचना,,,

    RECENT POST : गीत,

    जवाब देंहटाएं
  5. गहन भाव लिए उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  6. इस कविता के भाव, लय और अर्थ काफ़ी पसंद आए। बिल्कुल नए अंदाज़ में आपने एक भावपूरित रचना लिखी है।

    जवाब देंहटाएं
  7. अदृश्य लगे,पर सत्य है...संजोये चेहरे बिखर गए या कहो रिश्ते !!!

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुंदर ब्लॉग व गहन अभिव्यक्ति ...
    भाव मन छू गए ...

    जवाब देंहटाएं
  9. ब्लॉग के एक वर्ष होने पर बधाई..गहन अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  10. गहरी भाव अभिव्यक्ति..
    ब्लॉग के एक वर्ष पुरे होने
    पर बधाई..
    शुभकामनाये...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  11. दिल टूट गया आवाज़ न हुई ,किरचे इतने यहाँ वहां बिखरे ,किसी को खबर न हुई ....बढ़िया प्रस्तुति ,ब्लॉग की पहली सालगिरह मुबारक .

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुंदर रचना !

    दर्पण बहुत ही सीधा था
    सादगी से टूट गया
    वरना अब तो बस
    आवाज आती है
    टूटने की कई बार
    पर दर्पण टूटता नहीं
    ठहाके लगाता है !

    जवाब देंहटाएं
  13. टूटना नियति हैं दर्पण कि
    निःशब्दता... अकर्मण्यता हो सकती हैं
    वरना तो टूटने पर भी हर कोण में परिपूर्ण हैं वो
    बधाई ....अलग कहने कि कोशिश हैं

    जवाब देंहटाएं
  14. ब्लॉग की पहली सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं आशा जी

    जवाब देंहटाएं
  15. सही कहा चटखने की आवाज़ नहीं होती ...पर कुछ साबित नहीं रह जाता

    जवाब देंहटाएं
  16. ब्लाग की पहली वर्ष गाँठ मुबारक हो एवं इतनी प्यारी रचना के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  17. सुंदर प्रस्तुति |
    इस समूहिक ब्लॉग में पधारें और हमसे जुड़ें |
    काव्य का संसार

    जवाब देंहटाएं
  18. छोटी कविता, गहरी बात. सरल शब्द, उत्तम एहसास

    जवाब देंहटाएं
  19. एक वर्ष पूरा होने पर हार्दिक बधाई आशा जी !


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  20. गहन अभिव्यक्ति ...
    एक वर्ष पूरा होने पर हार्दिक बधाई !!!

    जवाब देंहटाएं
  21. सरल शब्दों में बहुत गंभीर बात.

    बहुत बधाई आशा जी पहली साल गिरह पर.

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत सुंदर पोस्ट। मेरे नए पोस्ट पर आपका आमंत्रण है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं