फ़ॉलोअर

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

प्रीत

मेरी
प्रीत को
छूने
की
कोशिश
ना
करना....
वो तो
देखने
भर
से
मैला
हो
जाता
है ....,

2 टिप्‍पणियां:

  1. आशा बिष्ट जी सूंदर पंक्तियाँ बहुत दिनो के बाद आपको लिखते देखकर खुशी हुई।

    तहेदिल से शुक्रिया आपकी प्रतिक्रिया सदैव संबल प्रदान करती हैं ।

    जवाब देंहटाएं