फ़ॉलोअर

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

अंतिम

वो अंतिम होता क्या  है?
वेदनाएं निरंतर हैं
हर्ष निरंतर है
चाह स्थिरता की 
निरंतर है 

जिस अंतिम का 
वो प्रहार है 
आखिर वो अंतिम 
है क्या ???

प्रथम पहर में 
तुम नहीं थे 
मध्यम में भी 
तुम नहीं थे 

अब उस अंतिम में
तुम्हारा होना
व्यर्थ है ....!!!
@ Asha bisht

7 टिप्‍पणियां:

  1. "अंतिम है क्या"
    इस का जबाब नहीं है तो फिर होना व्यर्थ ही होगा

    गहन चिंतन से उकेरी कम शब्दों में बड़ी बात, बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल गुरुवार (19-12-2019) को      "इक चाय मिल जाए"   चर्चा - 3554    पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    --
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन सृजन आदरणीया
    गहन चिन्तन लिये.
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत गहरी सोच की उपज ...
    सच है संवेदनाएं शाश्वत होती हैं ...आदि अंत नहीं उनमें ...

    जवाब देंहटाएं