फ़ॉलोअर

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

कांच के टुकड़े

सुनो 
मेरे पास कुछ
कांच के टुकड़े हैं
पर उनमें 
प्रतिबिंब नहीं दिखता
पर कभी 
फीका महसूस हो 
तो उन्हें धूप में 
रंग देती हूं
 
चमक तीक्ष्ण हो जाते
तो दुबारा 
परतों में दफ्न 
कर देती हूं 

पर ये
निरंतरता उबाती है
कभी कहीं
शायद वो टुकड़े
गहरे पानी में डूबो आऊ

बताओ
क्या वो कांच 
तुम भी 
बनना चाहोगे ..???
  .. आशा बिष्ट

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 18 फरवरी 2020 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लेखनी में एक गहराई है, जो विरले ही दिखती है। बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आदरणीया ।

    जवाब देंहटाएं
  3. कांच के टुकड़ों में प्यार का दृश्य ... वाह आशा जी

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद गहराई लिए रचना,,, बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  5. बातों को यूं शब्‍द देना आपकी कलम ही कर सकती है ..आभार

    जवाब देंहटाएं