फ़ॉलोअर

रविवार, 29 जनवरी 2012

इस बहाने

आज उत्तराखंड में चुनावी दिन है.और पलायन यहाँ की सबसे बड़ी समस्या है .इसी बहाने ना जाने मेरे मन में ये पंक्तियाँ आ रही हैं जिन्हें मैं आपके साथ साझा कर रही हूँ ....


''इस चौखट पर हलचल होगी
ये दरवाजे चरमराएंगे आज
क्यूँ मन मेरा खुश होता है 
कि तुम आओगे इस बार..

मैं तो पदचिन्ह पर ही 
पैर रख पाती हूँ
उस गिने चुने रास्ते पर 
ही धीमे धीमे चला करती हूँ..

ये घास उखड़ेगी आँगन की
ये ताले खुलेंगे मन के
गाँव में त्यौहार होगा शायद
इस बार वोट के बहाने..

पर ना तीज त्यौहार
ना लोकतंत्र के बस की 
लाख कोशिशें हो जाए पर
ना बदल सका मन तुम्हारा..!! 




 




25 टिप्‍पणियां:

  1. चुनावों का मौसम है ..बढ़िया प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  2. आशा है उत्तराखंड प्रगति की राह पर बढ़ चले.
    घुघूतीबासूती

    जवाब देंहटाएं
  3. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपने अपना वोट ज़रूर दिया होगा।
    बहुत ही अच्छा लिखा है आपने।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तराखंड की प्रगति की प्रतीक्षा में हम भी हैं..सुन्दर प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर सृजन , बधाई.


    कृपया मेरे ब्लॉग "meri kavitayen" पर भी पधारने का कष्ट करें, आभारी होऊंगा /

    जवाब देंहटाएं
  6. ये घास उखड़ेगी आँगन की
    ये ताले खुलेंगे मन के
    गाँव में त्यौहार होगा शायद
    इस बार वोट के बहाने..चुनावी पोस्ट , पर मन से निकले एहसास

    जवाब देंहटाएं
  7. सामायिक और सुन्दर है पोस्ट|

    जवाब देंहटाएं
  8. मैं तो पदचिन्ह पर ही
    पैर रख पाती हूँ
    उस गिने चुने रास्ते पर
    ही धीमे धीमे चला करती हूँ..

    वाह...बेहतरीन रचना...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  9. कम शब्दों में अधिक अभिव्यक्त करने की आपकी चिर-परिचित शैली में यह कविता भी बहुत कुछ कह जाती है..... कविता कुछ विस्तार मांगती थी वैसे. शायद. ..... प्रस्तुति के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर रचना,सुन्दर भावाभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  11. समयानुकूल सार्थक अभिव्यक्ति......सराहनीय......
    कृपया इसे भी पढ़े
    नेता,कुत्ता और वेश्या

    जवाब देंहटाएं
  12. सुन्दर और सार्थक रचना..
    शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  13. हमारी कामना है उत्तराखंड 'देवभूमि' बना रहे उतना ही सुन्दर पुण्यमय !

    जवाब देंहटाएं
  14. ये घास उखड़ेगी आँगन की
    ये ताले खुलेंगे मन के
    गाँव में त्यौहार होगा शायद
    वाह !!!! अव्यक्त दंश पीड़ा और बेहतरी की कामना का गूढ़ शब्द चित्र.

    जवाब देंहटाएं
  15. ये घास उखड़ेगी आँगन की
    ये ताले खुलेंगे मन के
    गाँव में त्यौहार होगा शायद
    इस बार वोट के बहाने..

    शयद ऐसा कुछ हो. सुंदर कामना और शायद सभी की. इस सुंदर प्रस्तुति के लिये बधाई आशा जी.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने बुलाया और मै हाज़िर! वह! बड़ा मज़ा आ गया! बहुत सुन्दर,सादगीपूर्ण लिखती हैं आप!
      Comment box na khulne ke karan mai reply me comment likh rahee hun...kshama karen!

      हटाएं